सभी दिल तमन्नाओं को दवाना सीख लिया है। सारे गम को आंखों में छिपाना सीख लिया है। मेरे चेहरे से कहीं कोई बात पता ना हो। होंठों को दवा के हमने मुस्कुराना सीख लिया। 

Best Shayari in Hindi

सहारे चाहे कितने भी भरोसेमंद हो, एक दिन तुम्म्हारा साथ छोड़ ही जाते हैं। इसलिए खुद पर भरोसा करना सीख लो, जिंदगी ख़ुशी से बीत जायेगा।  

ज़िन्दगी हंसाती है तो कभी रुलाती है, ज़िन्दगी हमें बहुत कुछ सिखाती है, जो हर हाल में खुश रहना सिख जाता हैं, ज़िन्दगी हमेशा उनके आगे सिर झुकती है।

वक्त से अच्छा तोहफा दुनिया में  कोई नहीं है, क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,  तो आप उसे अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण पल देते हैं, जो कभी लौटकर नही आएगा। 

हमसे दूर बैठे हो, पास न आओगे कभी ! ऐसे रूठोगे रहोगे तो हमारा जान ले जाओगे कभी ! शोले बन जायेगें सभी फूल मेरे आंचल के ! क्या तुम जो मोहब्बत की घटा कभी बरसाओगी मुझपर !!

तुझसे हमे कोई शिकायत नहीं है कभी भी। शिकायत तो हमे सिर्फ अपनी किस्मत से है ! प्यार किया भी तो उसे जिसे हमारी कोई फर्क नहीं। हमारे जीने या मरने से !!

अगर हम किसी से रूठ गये तो हमें कौन मनाता है बस यही चिन्ता के कारण ही हम हमेशा प्रसन्न रहते हैं।

सब कुछ आसानी से मिल जाये तो उसे हम किस्मत कहते हैं सब कुछ खोने के बाद भी जो न मिले उसे हम महोब्बत कहते हैं !