Heart Touching Best Friend Shayari

ये मेरे चारों तरफ किस लिए उजाला है ? तेरा ख़्याल है या दिन निकलने वाला है?

कभी न कभी किसी पर एतवार हो ही जाता है, एक अजनबी चेहरा भी यार हो जाता है, खूबियों से यूँ ही नही मोहब्बत सदा किसी को, किसी की कमियों से भी  प्यार हो जाता है।

वैसे तो तुम मेरी पहली पसंद हो मगर मैंने चाहा है केवल तुम्हे अपनी  आख़री मोहब्बत की तरह !

मुस्कुरा देता हूँ मै अक्सर गुस्से में तेरा नाम सुनकर, सोच तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो तुझसे कितनी मोहब्बत होगी मुझे !

अगर छू लूं मै तुमको तो मुझको यकीन आ जाये , क्योकि लोग कहते हैं कि मुझे तेरे साये से मोहब्बत है।

अगर तुम मेरी ज़िन्दगी बन जाओ तो रब से और क्या माँगू, अगर जीने की वजह बन जाओ बस रब से  यही दुआ माँगू।

तुम्हारे साथ खामोश भी बैठा रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं, तुम्ही से मेरी दुनिया शुरू हुई ,तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

हम तेरे प्यार में कुछ भी कर जायेंगे, बनके हम खुशबू इन हवाओं में फैल जायेंगे, तुम अगर भुलाना भी चाहो हमें तो साँसों को रोक लेना, अगर साँस भी लोगे तुम तो दिल में उतर जायेंगे।

एक पल के लिए जब तू पास आता है, मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है, सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी, जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

पसीना उम्रभर का उसकी गोद में सूख जायेगा’ हमसफ़र क्या चीज है ये बुढ़ापे में समझ आयेगा

प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही, याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही, रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है, आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही..