मोहब्बत तो दो दिलों के बीच का एक नशा होता है
जिसे यदि पहले होश आ गया समझो वो बेवफा है !
मेरे हाथों में हाथ तेरा हो बस यही तमन्ना है मेरे दिल में,जिंदगी चाहे अब पल भर की हो चाहे हो सदियों की,बस सारी जिंदगी तेरा साथ हो !!
किसी और की सूरत नहीं बसती इन आँखों में,
काश हमने तुझे इतने गौर से कभी न देखा होता !!
मेरी तमन्ना है कि हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ,
अपना प्यार को सिर्फ मैं तेरे नाम करूँ,
मिल जाये अगर ये ज़िंदगी दुबारा मुझको,
तो हर बार ये ज़िंदगी मैं बस तेरे नाम करूँ।
तू ही मेरी सादगी और तू ही मेरी मुस्कान है,
जी करता है बस यही बात तुझसे कहता रहूं
कि बस तू ही मेरा प्यार और तू ही मेरी तमन्ना हैं!
हमने गुलशन में हजारों फूल देखे है मगर
खुशबू वही से आती है जहां तुम नज़र आते हो!
आप दिल से कितना भी दूर हैं मगर हमेशा मेरे पास हो,
आप मेरे होटो की हँसी भी हो, और गिरता आँसू भी,
आप दिल का सुकून भी हो,और मेरी बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत भी हो,और मेरा एक सपना भी।
आँखों मे आँसू आ जाते है मेरे रोने से पहले,
खवाब टूट जाते है सोने से पहले,
इश्क़ एक गुनाह, ये काश समझ पाते हम,
रोक लेते अपने आप को ये गुनाह होने से पहले ।