हद तो ये हैं की मौत भी तकती हैं दूर से उसको भी इंतजार मेरी ख़ुदकुशी का हैं!!! #थक गई मेरी जिंदगी भी लोगो के जवाब देते-देते अब कही मेरी मौत ना लोगों का सवाल बन जाये!!!

Susaid Shayari

मेरे दिल का दर्द किसने देखा हैं मुझे बस खुदा ने तडपते देखा हैं हम तन्हाई में बैठे रोते हैं लोगो ने हमें महफ़िल में हँसते देखा हैं!

काश अगर इन्सान जीते जी उसकी कद्र करना जान ले तो दुनियाँ मैं इतने बेपरवाह और सुसाइड के केस न हो!!

किसी दिन तेरी नजरों से दूर हो जायेगे हम दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम मेरी यादों से लिपट कर रोने लगोगे जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम!

दिल पर जख्म कुछ ऐसे मिले फूलों पर भी सोया ना गया दिल तो जल कर रख हो गया और आँखों से रोया भी न गया!!!

बहुत हैं शिकवा मुझसे कुछ लोगो को एक दिन हम सारे शिकवे दूर कर जायेंगे तड़प जिंदगी से बंधी हैं मौत से नहीं एक दिन हम इस तड़प से आजाद हो जायेंगे!!!

हालातों से हारे वक्त के मारे तुम भले ही दुनिया को लगो बैचारे मगर जिंदगी की डोर को ना छोड़ना आत्महत्या के सहारे!!!

थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते, अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ।

एक दिन हम भी कफन ओढेंगे सारे रिश्ते यकीन के हम भी तोड़ेंगे जितना जी करता हो सता लो मुझको एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ेंगे!!!

मौत की चिंता नहीं सताती मुझे मेरे सपनो का अधूरापन सताता हैं आज भी दिल में जल रही हैं आग मेरा जूनून बताता हैं!!!